राज्यराष्ट्रीय

बीऱभूम हिंसाः एक्शन में CBI, 21 लोगों के खिलाफ FIR

कोलकाता: बंगाल के बीरभूम हिंसा मामले में शनिवार को CBI ने 21 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की है। केंद्रीय एजेंसी की FIR में कहा गया है कि 70-80 लोगों ने पीड़ितों के घरों में तोड़फोड़ की और उन्हें मारने के लिए आग लगा दी। बीरभूम जिले के बोगतुई गांव में 21 मार्च को भीड़ ने 8 लोगों को घरों में बंद कर आग लगाकर मार दिया था। शुक्रवार को कलकत्ता हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका सुनवाई करते हुए सीबीआई जांच के आदेश दिए थे।

एजेंसी से कहा था कि वह 7 अप्रैल तक रिपोर्ट सौंपे। बीरभूम हिंसा मामले की जांच के लिए डीआईजी अखिलेश सिंह के नेतृत्व में सीबीआई (CBI) टीम सीएफएसएल (CFSL) टीम के साथ रामपुरहाट इलाके के बग्तुई गांव (Bogtui village) पहुंचकर जांच में जुटी है। वहीं मामले की निगरानी संयुक्त निदेशक स्तर के अधिकारी करेंगे।

शनिवार को केंद्रीय जांच ब्यूरो की टीम के सदस्यों ने इस मामले की जांच के लिए गठित सीट के अफसरों से कागजात ले लिए। इसके साथ ही सीबीआई ने इस मामले में 21 आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 147, 148, 149 और अन्य सेक्शन के तहत प्राथमिकी दर्ज की है. इनके खिलाफ सशस्त्र दंगे करने के आरोप लगाये गये हैं।

Related Articles

Back to top button