स्पोर्ट्स
चेल्सी से अलग हुए कोच मोरिन्हो
चेल्सी के कोच जोस मोरिन्हो को क्लब से हटा दिया गया है। इंग्लिश प्रीमियर लीग क्लब ने गुरुवार को यह घोषणा की। चेल्सी इस सत्र में खेले गए 16 मैचों में से नौ मैच हार गई।
चेल्सी ने अपने बयान में कहा, “चेल्सी फुटबाल क्लब और जोस मोरिन्हो आपसी सहमति से कंपनी से अलग हो गए हैं।
क्लब ने कहा, “चेल्सी कोच के तौर पर 2013 में जोस के क्लब से जुड़ने और इसके बाद दिए गए उनके अपार योगदान के लिए उनका शुक्रिया अदा करता है।”
क्लब ने बयान में कहा, “जोस के तीन लीग खिताब, एफए कप, कम्युनिटी शील्ड और तीन लीग कप की जीत ने उन्हें क्लब के 110 साल के इतिहास में सबसे सफल कोच बनाया है, लेकिन जोस और बोर्ड दोनों का मानना है कि इस सत्र का परिणाम बहुत अच्छा नहीं रहा। दोनों ने यह महसूस किया कि अलग होना दोनों के हित में है और इस तरह हम आपसी सहमति से अलग हो गए।”