उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़राज्यलखनऊ

मायावती ने भतीजे आकाश आनंद को बनाया नेशनल को-ऑर्डिनेटर

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने पार्टी पदाधिकारियों के साथ रविवार को बैठक की। इसमें प्रदेश के सभी पदाधिकारी शामिल रहे। बैठक में चुनाव में हार पर मंथन हुआ। पार्टी की मुस्लिम भाईचारा कमेटी को भंग कर दिया। इस दौरान कुछ पार्टी के प्रवक्ताओं को हटा दिया है। बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने भतीजे आकाश आनंद राष्ट्रीय को-ऑर्डिनेटर के साथ यूपी की बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है।

लोकसभा चुनाव 2024 से पहले बीएसपी के जनाधार को फिर से वापस लाने में जुटेंगे। वहीं, मायावती ने बैठक से पहले अपने सभी चारों प्रवक्ताओं को उनके पद से हटा दिया था। इसके साथ ही मीटिंग में पहुंचे शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली आजमगढ़ लोकसभा उपचुनाव में बीएसपी के प्रत्याशी होंगे। बता दें कि यह सीट नेता विरोधी दल अखिलेश यादव के इस्तीफे के बाद खाली हुई है। बैठक में तीन नए प्रभारी बनाए हैं, जो सीधे मायावती को रिपोर्ट करेंगे।

Related Articles

Back to top button