आज के समय में बढ़ते धूप, धूप, प्रदूषण और नम हवाओं की वजह से स्किन रुखी और बेजान हो जाती हैं | कई लोगों में तो स्किन की समस्या की वजह से आत्मविश्वास की कमी तक हो जाती है | ऐसे में चावल के पानी का घरेलू नुस्खा आपकी स्किन का खोया हुआ निखार फिर से वापस लौटा सकता है |
चावल के पानी में कई विटामिन और खनिज होते हैं जो आपकी त्वचा के लिए सुपरफूड की तरह होते हैं | इसमें फेरुलिक एसिड भी पाया जाता है जो स्किन के लिए एक बेहतरीन एंटी-ऑक्सीडेंट की तरह काम करता है | राइस वाटर का इस्तेमाल फेस क्लीनजर या टोनर के रूप में किया जा सकता है | इससे स्किन में कसावट आती है और त्वचा के रोमछिद्र कम होते हैं | राइस वाटर का रोजाना इस्तेमाल करने पर यह आपकी त्वचा के लिए जादू की तरह काम करता है | राइस वाटर से त्वचा पर चमक, कोमलता बरक़रार रहती है | राइस वाटर से चेहरे के मुहांसों को कम करने में भी मदद मिलती है | राइस वाटर सन बर्न, सूखी त्वचा और एक्जिमा जैसी स्किन सम्बन्धी समस्या में भी काफी लाभकारी है | राइस वाटर में मौजूद एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण भी इसे काफी लाभकारी बनाते हैं | ठंडा राइस वाटर डैमेज स्किन को तेजी से ठीक करने में भी मदद करता है |
राइस वाटर में रुई को भिगो लें और इसे अपने चेहरे पर लगाएं |आप क्लीन्ज़र या टोनर के रूप में भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं | इसके लिए आप चाहें तो एक खाली स्प्रे बोतल लें और उसमें राइस वाटर डालें | इसे आप सीधे अपने चेहरे पर भी स्प्रे कर सकते हैं | इसके बाद एक रुई या कॉटन का कपड़ा लेकर इसे अपने पूरे चेहरे पर फैलाएं |