जीएसटी में देरी की वजह के कारण दूसरे : जेटली
दस्तक टाइम्स/एजेंसी
नई दिल्ली: वस्तु एवं सेवा कर (जी.एस.टी.) विधेयक के संसद के चालू सत्र में पारित नहीं होने की संभावना की आेर संकेत करते हुए वित्त मंत्री अरुण जेतली ने आज कहा कि विधेयक में देरी दूसरे कारणों की वजह से कराई जा रही है। मंत्री ने हालांकि, कहा कि सरकार बुधवार को समाप्त हो रहे शीतकालीन सत्र के आखिरी 3 दिन में राज्य सभा में सुधार संबंधी अन्य विधेयकों को आगे बढ़ाएगी। इन विधेयकों में मध्यस्थता एवं आपसी सहमति अधिनियम में संशोधन शामिल है जो वाणिज्यिक अदालतों और दिवालियापन से जुड़ी संहिता के गठन से जुड़ा है। उद्योग मंडल फिक्की की 88वीं सालाना आम बैठक को संबोधित करते हुए जेतली ने कहा, “मुझे इसमें कोई संदेह नहीं है कि जी.एस.टी. में देरी पूरी तरह से किसी और वजह से कराई जा रही है। मेरे विचार से यह दूसरी वजह सिर्फ यह है कि यदि हम नहीं कर सके तो दूसरे को एेसा क्यों करना चाहिए?”