जीवनशैलीस्वास्थ्य

महिला सशक्तिकरण की दिशा में किये जा रहे उल्लेखनीय कार्य : राज्यपाल पटेल

भोपाल: राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने कहा कि प्रदेश में महिला सशक्तिकरण की दिशा में निरंतर उल्लेखनीय कार्य किये जा रहे है। महिलाओं को आगे बढ़ते देख आनंद की अनुभूति हो रही है। पटेल दतिया के ग्राम उपराय में 7 लाख 80 हजार रूपये की लागत से निर्मित होने वाले आंगनवाड़ी भवन के भूमि-पूजन समारोह को संबोधित कर रहे थे।

राज्यपाल पटेल ने कहा कि देश एवं प्रदेश प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा महिला सशक्तिकरण के लिए निरंतर कार्य किया जा रहा है। बेटियाँ सभी क्षेत्रों में आगे बढ़कर बेहतर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं के उत्थान एवं कल्याण के लिए विभिन्न योजनाएँ संचालित की जा रही है। प्रदेश में शासकीय सेवाओं में महिलाओं को आरक्षण की सुविधा उपलब्ध कराई है। राज्यपाल पटेल ने ग्राम उपराय में हितग्राही संवाद कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवाया योजना (ग्रामीण) हितग्राहियों को पक्के मकानों की चाबियाँ सौंपी। उन्होंने लाड़ली लक्ष्मियों को लाड़ली लक्ष्मी योजना के प्रमाण-पत्र सौंपे। राज्यपाल पटेल ने वृहद स्वास्थ शिविर में दिव्यांगजनों से मुलाकात कर हितलाभ वितरित किये। उन्होंने महिला स्व-सहायता समूहों द्वारा उत्पादित सामग्री का निरीक्षण कर उत्पादों की सराहना की।

गृह मंत्री डॉ. मिश्रा की सक्रियता सराहनीय

राज्यपाल पटेल ने गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा की निरंतर सक्रियता की सराहना की। उन्होंने कहा कि जन-प्रतिनिधियों के सक्रिय रहने से क्षेत्र का सर्वांगीण विकास होता है। इससे अन्य प्रतिनिधियों को भी प्रेरणा लेनी चाहिए।

माँ पीताम्बरा पीठ पहुँचकर पूजा-अर्चना की

राज्यपाल पटेल ने गृह मंत्री डॉ. मिश्रा के साथ माँ पीताम्बरा पीठ पहुँच पूजा-अर्चना की। उन्होंने वनखण्डेश्वर महादेव का अभिषेक भी किया।

गृह मंत्री ने की अगवानी

गृह मंत्री डॉ. मिश्रा ने दतिया जिले के ग्राम उपराय में राज्यपाल मंगूभाई पटेल को पुष्प गुच्छ भेंट कर अगवानी की। भाण्ड़ेर विधानसभा क्षेत्र की विधायक श्रीमती रक्षा संतराम सिरौनिया, सुरेन्द्र बुधौलिया सहित जन-प्रतिनिधियों ने भी राज्यपाल पटेल को पुष्प गुच्छ भेंट किए।

Related Articles

Back to top button