देर रात तक जागना ,अधिक समय तक सिस्टम में बैठकर काम करने से अक्सर महिला हो या पुरुष दोनों में आँखों के नीचे डार्क सर्कल की शिकायत हो जाती है | आँखों के चारो तरफ डार्क सर्किल होने से न केवल महिलाओ या पुरुष के चेहरे की सुंदरता कम हो जाती है लेकिन सब का ध्यान इसपर जाने लगता है | इन्ही डार्क सर्किल की वजह से आपको दूसरो की बातें भी सुननी पड़ती है | कई बार डार्क सर्कल ज्यादा होने से चेहरा बीमारों जैसा लगने लगता है |आंखों के चारों तरफ डार्क सर्कल ( होने से कई बार कॉन्फिडेंस लो होने लगता है | यदि आपके चेहरे में डार्क सर्किल हो गए है तो आप इन घरेलू नुक्से से इन सब को हटा सकते है ……
संतरे के छिलके….
– आंखों के नीचे काले घेरे खत्म करने का सबसे आसान तरीका है संतरे के छिलकों का इस्तेमाल |
– संतरे के छिलके से डार्क सर्कल खत्म करने के लिए सबसे पहले संतरे के छिलकों को धूप में सूखा दीजिए |
– सूखे हुए संतरे के छिलकों पर गुलाब जल डालकर आखों पर लगाकर रखिए |
– आप चाहे तो संतरे के छिलकों को सूखाकर पीस लीजिए और उसमें गुलाबजल मिलाकर आंखों के चारों तरफ लगाइए |
– सप्ताह में 2 बार संतरे और गुलाब जल का इस्तेमाल करने से डार्क सर्कल से छुटकारा पाया जा सकता है |
खीरा…
– डार्क सर्कल के कारण आंखों की खूबसूरती कम हो जाती है. ऐसे में आप खीरे का इस्तेमाल कर सकती हैं |
– खीरे का रस निकालकर उसमें गुलाब जल को मिक्स कीजिए |
– खीरे और गुलाब जल के मिक्स को कॉटन से आंखों के चारों तरफ लगाइए. खीरा और गुलाब जल दोनों ही आंखों के लिए अच्छा होता है |
– सप्ताह में 2 से 3 बार खीरे और गुलाब जल का इस्तेमाल करने से आंखों को ठंडक मिलती है | साथ ही डार्क सर्कल भी खत्म हो जाते हैं |
ग्रीन टी बैग्स….
– डार्क सर्कल खत्म करने के लिए ग्रीन टी बैग्स का इस्तेमाल किया जा सकता है |
– अक्सर ग्रीन टी बैग्स को यूज करके लोग फेंक देते हैं. आप इसे डार्क सर्कल को खत्म करने के लिए प्रयोग कर सकते हैं |
– यूज किए हुए टी बैग को पानी में भिगोकर फ्रीज में 2 से 3 घंटे के लिए रख दीजिए |
– ग्री टी बैग से डार्क सर्कल खत्म करने के लिए सप्ताह में दो से तीन बार इसका इस्तेमाल करें |