व्यापार

नए वित्तीय वर्ष के पहले दिन शेयर बाजार कमजोर शुरुआत के बाद मजबूत, सेंसेक्स-निफ्टी हरे निशान पर

नई दिल्ली: नए वित्तीय वर्ष के पहले दिन शेयर बाजार की शुरुआत कमजोर रही। हालांकि बाद में इसमें मजबूती आ गई। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स शुक्रवार सुबह सवा नौ बजे 37 अंकों की गिरावट के साथ 58,530 के स्तर पर खुला। वहीं निफ्टी ने भी आज कारोबार की शुरुआत लाल निशान के साथ की, लेकिन चंद मिनट बाद ही सेंसेक्स और निफ्टी दोनों हरे निशान पर आ गए। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 70 अंकों के फायदे के साथ 58638 के स्तर पर पहुंच गया। वहीं, निफ्टी 21 अंकों की बढ़त के साथ 17485 पर कारोबार कर रहा था। एनएसई पर Adani Wilmar, टीटीएमएल, Saregama India, Gujarat Alkalie, NTPC, Vodafone Idea, Adani Power, Power Grid जैसे स्टॉक्स में तेजी दिख रही थी।

घरेलू शेयर बाजार वित्त वर्ष 2021-22 के अंतिम दिन गुरुवार को शुरुआती बढ़त को गंवाते हुए अंत में नुकसान के साथ बंद हुए। तीन दिन की तेजी के बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज, इन्फोसिस और एचडीएफसी बैंक में मुनाफावसूली से बाजार नीचे आया। तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स वायदा एवं विकल्प खंड में मासिक सौदों के निपटान के अंतिम दिन उतार-चढ़ाव के बीच 115.48 अंक यानी 0.20 प्रतिशत की गिरावट के साथ 58,568.51 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह ऊंचे में 58,890.92 अंक तक गया और नीचे में 58,485.79 अंक तक आया।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 33.50 अंक यानी 0.19 प्रतिशत की गिरावट के साथ 17,464.75 अंक पर बंद हुआ। पूरे वित्त वर्ष 2021-22 में बीएसई सेंसेक्स 9,059.36 अंक यानी 18.29 प्रतिशत, जबकि एनएसई निफ्टी 2,774.05 अंक यानी 18.88 प्रतिशत मजबूत हुआ। एलकेपी सिक्योरिटीज के शोध प्रमुख एस रंगनाथन ने कहा, ”मिडकैप- 100 और स्मॉलकैप-100 ने इस साल 25 प्रतिशत रिटर्न दिया। यह लाभ तब मिला है जब एफपीआई (विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक) ने बाजार से काफी बिकवाली की। यह विभिन्न चुनौतियों के बीच घरेलू निवेशकों के भरोसे को बताता है।”

Related Articles

Back to top button