अपनी जान की खतरा बताने वाले अब आमिर की जान बचाने की कर रहे बात : पाठक
‘
दस्तक टाइम्स/एजेंसी
लखनऊ: भाजपा प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने कहा कि राज्य के नगर विकास मंत्री आजम खां ने कल एक कार्यक्रम में कहा कि शायद आमिर खान की जान इसलिए बची, क्योंकि वह साया बनकर अभिनेता के साथ खड़े हो गए थे। उनका यह बयान हास्यास्पद है। उन्होंने कहा कि खां जिस राज्य में मंत्री हैं, वह उसी सूबे में खुद पर जान का खतरा बताते हैं।असहिष्णुता के मुद्दे पर बयान देकर तीखी आलोचना से घिरे अभिनेता आमिर खान की ‘जान बचाने’ का श्रेय लेने वाले उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री आजम खां पर तंज करते हुए भाजपा ने कहा कि इतना ताकतवर मंत्री होने के बाद भी अपनी जान को खतरा बताने वाले खां अब आमिर की जान बचाने की बात कह रहे हैं, जो यह अत्यन्त हास्यास्पद है। सियासी बयानबाजी करते हुए वह यह कह रहे हैं कि आमिर खान की जान तभी बची जब वह साया बनकर अभिनेता के साथ खड़े हुए। आमिर करोड़ों देशवासियों के दिलों में बसते हैं। उनके शब्दों को लेकर अलग-अलग राय हो सकती है लेकिन देश उन्हें मोहब्बत भी करता है। पाठक ने कहा कि आमिर ने जब असहिष्णुता के मुद्दे पर बयान दिया तो देश में लोगों ने प्रतिक्रिया व्यक्त की, क्योंकि सहिष्णुता तो हमारे देश के डीएनए में है किन्तु जो लोग अपने ही राज्य में खुद को असुरक्षित बताते हों, वे दूसरे की ढाल बनने का दावा कर रहे हैं।