कल बंद रहेंगे सभी स्कूल-कॉलेज, गुरदासपुर में 4 वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म मामले में बड़ा ऐलान
गुरदासपुर: गुरदासपुर में चार साल की बच्ची से दुष्कर्म मामले में सोमवार को रोष स्वरूप सभी स्कूल स्कूल बंद रहेंगे। यह ऐलान प्राइवेट स्कूल कॉलेज एसोसिएशन ने एक बैठक के बाद लिया। इस बैठक में पठानकोट और गुरदासपुर जिले के शिक्षण संस्थानों के प्रबंधकों ने हिस्सा लिया। एसोसिएशन के पंजाब अध्यक्ष ने इस संबंध में कहा कि वह इस मामले को लेकर सीएम भगवंत मान से भी मुलाकात करेंगे। यदि जरुरत पड़ी तो प्रदेश भर के स्कूल कॉलेज बंद रखे जाएंगे।
बता दें, गुरदासपुर में एक चार साल की बच्ची के परिजनों ने स्कूल में उसके साथ दुष्कर्म का आरोप लगाया है। परिजनों का कहना है कि बच्ची से दुराचार उस निजी स्कूल में हुआ, जहां वह पढ़ती है। गुरुवार को स्कूल से आने के बाद बच्ची काफी सहमी हुई थी और रात तक कोई बात नहीं की। खाना भी नहीं ठीक से खाया। रात करीब 10 बजे शौचालय गई तो खून आने लगा। जिस पर वह तुरंत उसे अस्पताल लेकर गए, जहां उन्हें पता चला कि बच्ची से दुष्कर्म हुआ है। उन्होंने आरोप लगाया कि बच्ची के साथ दुष्कर्म स्कूल में हुआ। परिजनों ने स्कूल प्रशासन पर भी सवाल उठाए।
पुलिस पर भी स्कूल प्रशासन का साथ देने का आरोप लगाया है। वहीं मौके पर पहुंचे डीएसपी सिटी सुखपाल सिंह ने बताया कि सूचना के तुरंत बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मेडिकल के बाद बच्ची की मां के बयान पर अज्ञात के खिलाफ दुष्कर्म और पॉस्को एक्ट के तहत थाना सदर में मामला दर्ज कर लिया है। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले को गंभीरता से ले रही है और हर पहलू पर जांच कर रही है।