छत्तीसगढ़राज्य

पैनल अधिवक्ताओं को दिये गये प्रकरणों के निराकरण हेतु आवश्यक सुझाव

अम्बिकापुर: जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण आरबी घोरे की अध्यक्षता में छ.ग. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, बिलासपुर के स्टेट प्लॉन आॅफ एक्शन माह अप्रैल 2022 के तहत न्याय सदन, जिला न्यायालय परिसर अम्बिकापुर में शनिवार को पैनल अधिवक्ताओं की बैठक सह प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। बैठक में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव जनार्दन खरे के द्वारा प्राधिकरण की ओर से मिलने वाले केस के निराकरण में आने वाली परेशानी के संबंध में चर्चा किया गया तथा केस के निराकरण त्वरित रूप से करने हेतु सुझाव साझा किये गये।

उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम के पश्चात् स्थायी लोक अदालत जनोपयोगी सेवाएं के चयरमेन ए.आर. ढिडही द्वारा स्थायी लोक अदालत में जनोपयोगी संबंधी प्रकरणों को अधिक से अधिक की संख्या में स्थायी लोक अदालत में प्रस्तुत करने हेतु लोगों के बीच प्रचार-प्रसार करते हुए जागरूकता बढ़ाने जाने हेतु अपील किया गया। उक्त कार्यक्रम स्थायी लोक अदालत के सदस्य राजेश सिंह सहित दिलीप सिंह, श्रीमती लक्ष्मी सिंहा, मो0 अफताब अंसारी, पी.एलश्री कुंज बिहारी सिंह भारतेन्दु कुमार भगत, श्रीमती शांति मरावी, श्रीमती मानोशर्मा आनंद कुमार शर्मा, रणधीर कुमार त्रिवेदी, रामजी प्रसाद साहू, हेमंत कश्यप, रामकुमार कश्यप, रामाशंकर कुशवाहा उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button