दिल्लीराज्य

दिल्ली में फिर बढ़े सीएनजी गैस के दाम, IGL ने कीमत में किया 2.5 प्रति किलो का इजाफा

नई दिल्ली: पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel Price Hike) के बाद अब सीएनजी (CNG Price Hike) के दाम भी बढ़ गए हैं। राजधानी दिल्ली में पिछले 12 घंटे के भीतर दो बार सीएनजी के दामों में इजाफा हुआ है। बताना चाहते हैं कि आज सीएनजी के दामों में 2.5 रुपये प्रति किलो का इजाफा हुआ है। ताजा बढ़ोतरी के बाद राजधानी दिल्ली में सीएनजी की कीमत 64.11 हो गई है।

ज्ञात हो कि राजधानी दिल्ली में सीएनजी के दाम बढ़ गए हैं लेकिन अभी रेट गाजियाबाद, नोएडा और गुरुग्राम यानि एनसीआर की तुलना में कम हैं। जबकि रेवाड़ी, मेरठ और कानपुर सहित कई जगहों पर सीएनजी के दाम दिल्ली से अधिक हैं। एक अप्रैल को ही पीएनजी की कीमते में 5.85 रुपये की बढ़ोतरी हुई थी।

गौर हो कि सीएनजी के बढ़े हुए दाम आज से लागू हो गए हैं। इससे पहले रविवार को सीएनजी के दाम 80 पैसे बढ़े थे। दूसरी तरफ देश में पेट्रोल और डीजल की कीमत में लगातार बढ़ोतरी जारी है। पिछले 14 दिनों की बात की जाए तो तेल के दाम 12 दिन बढ़े हैं। महंगाई की मार LPG गैस (कमर्शल) और PNG गैस पर भी देखने को मिली है।

Related Articles

Back to top button