मोनरेको अल्युमनाई एसोसिएशन लखनऊ चैप्टर की वार्षिक बैठक संपन्न
लखनऊ : मोती लाल नेहरू राष्ट्रीय तकनीकी संस्थान के लखनऊ चैप्टर के अल्युमनाई द्वारा 2020-21 की कार्यकारिणी की वार्षिक बैठक’ का आयोजन फेयरफील्ड होटेल मैरियट में आहुत हुई जिसमें लगभग 20 से अधिक सदस्य संख्या में व्यक्तिगत व आनलाइन रूप में उपस्थित हुये। डा. भरत राज सिह, अध्यक्ष, लखनऊ-चैप्टर ने सभी प्रतिभागियों का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी ने दुनिया को स्थिर कर दिया जिसमें दुनिया ने 50-60 लाख से अधिक तथा अधिक हमने 5 लाख से अपनों को खोया। इस दुखद समय मेंं हम लोगो ने भी अपने 18-20 मित्रों व इष्ट को खोया, जो बहुत दुखद था। इस संस्थान ने जिस धैर्य से लोगों से जुडाव रखा, सराहनीय था। आनलाइन बैठकों द्वारा समाजिक कार्य के लिए 5-कम्प्यूटर कालेज के माध्यम से छाखात्रों को खरीदने के लिए 2.5 लाख एकत्रित कर भेजा तथा 5 आल्मारी श्रीराम आद्योगिक अनाथालय, अलीगंज में भी भेजा जिसमे लोगों ने 40 हजार से अधिक धन एकत्रित कर डोनेट किया। डा. सिह ने लखनऊ चैप्टर द्वारा किये गये योगदान की सराहना के साथ लोगों का साधुवाद भी दिया। वार्षिक लेखा-जोखा अभिषेक पांडेय कोषाध्यक्ष ने प्रस्तुत किया गया जिसे ध्वनिमत पास किया गया। इसी के साथ-साथ महासचिव, प्रोफ. अशोक कुमार तिवारी ने नई कार्यकारिणी के सभी सदस्यों का परिचय कराया और अध्यक्ष ने सभी का स्वागत करते हुये उन्हे अगले कार्य हेतु बधाई दी।
डा. भरत राज सिह, वर्तमान अध्यक्ष, लखनऊ-चैप्टर ने नये चुने अध्यक्ष, लखनऊ-चैप्टर, बी.सी. राय का स्वागत करते हुये उन्हे कार्यभार सौपा और आगामी कार्य को सुचार रूप से गति देने के लिये बधाई दी। अध्यक्ष, लखनऊ-चैप्टर ने सभी का स्वागत करते हुये आगामी कार्यों को बढाने की सूक्ष्म रूपरेखा प्रस्तुत की। आनलाइन उपस्थि प्रो. वी.के.सिह, दीक्षित, जी.सी. चतुर्वेदी, महान आदि ने अपने-अपने विचार व्यक्त किया। अंत में वैठक अध्यक्ष, बी.सी.राय व सभी उपस्थित सदस्यों कार्यकारिणी के महासचिव, प्रोफ. अशोक तिवारी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, डी.के.भंडारी, व मंजीत सिह, उपाध्यक्ष, अशुतोष श्रीवास्तव व ब्रिगे.बी.डी. पांन्डेय, तथा कोषाद्यक्ष, सुनित वर्धन, उप-सचिव, अभिशेक पांडेय, उप-सचिव (सांस्कृतिक), रवींद्र गोएल, सम्मानित सदस्यगण अजय रस्तोगी, सुनील गर्ग व आर.डी. पाल आदि को धन्यवाद देते हुये समाप्ति की घोषणा की गई।