आजम के करीबी सपा नेता युसूफ मलिक ने रामपुर में किया सरेंडर
मुरादाबाद : मुरादाबाद नगर निगम में अपर नगर आयुक्त को जान से मारने की धमकी देने वाले आजम खां के करीबी सपा के पूर्व प्रदेश सचिव युसूफ मलिक ने एक सप्ताह बाद सोमवार को रामपुर कोर्ट में सरेंडर कर दिया। उसके खिलाफ सिविल लाइंस थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था। साथ ही पुलिस ने उस पर 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया था। पुलिस की कई टीमें अलग-अलग जिलों में उसकी तलाश में छापेमारी कर रही थीं, लेकिन नेता ने पुलिस को चकमा देते हुए रामपुर कोर्ट में सरेंडर कर दिया। आरोपित ने पुराने मुकदमे में जमानत को खारिज कराने के बाद सरेंडर किया। कोर्ट ने आरोपित को जेल भेज दिया है सिविल लाइंस थाना पुलिस ने आरोपित सपा नेता के भाई यूनुस मलिक को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। सिविल लाइंस सीओ सागर जैन ने बताया कि सपा नेता के सरेंडर करने की सूचना मिली है। पुलिस जल्द ही उसको रिमांड में लेकर पूछताछ करेगी।