मनोरंजन

विवेक अग्निहोत्री की मूवी को लेकर मजाक बनाना ट्विंकल खन्ना को पड़ा महंगा

मुंबई। विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन करते हुए 250 करोड़ रुपए के कलेक्शन के करीब पहुंच गई है। इस मूवी को लेकर राजनीतिक घमासान भी मचा हुआ है। इस बीच एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना ने फिल्म पर मजाकिया टिप्पणी करने को लेकर फंस गई हैं। सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल किया जा रहा है। इसके साथ अक्षय कुमार को पत्नी को समझाने की नसीहत दी जा रही है।

दरअसल, राइटर ट्विंकल खन्ना ने टीओआई के कॉलम में फिल्म के नाम का मजाक उड़ाते हुए कहा था कि अपनी फिल्म का नाम नेल फाइल्स रखने की सोच रही हैं। उन्होंने एक जोक बनाते हुए लिखा,’मैंने अपनी एक मूवी आइडिया के बारे में अपनी मां डिंपल कपाड़िया को बताया था कि मैं एक मूवी बनाने जा रही हूं नाम ‘Nail File’ है।’ इस पर डिंपल पूछती हैं, ‘किस बारे में है? विनाशकारी मैन‍िक्योर पर तो नहीं।’ इस पर ट्विंकल का जवाब होता है,’हां हो सकता है, पर कम से कम सांप्रदायिकता के ताबूत में आखिरी कील ठोकने से बेहतर हैं।’

ट्विंकल खन्ना की इस बात पर फिल्म निर्माता अशोक पंडित ने निशाना साधते हुए कहा था कि मैम आपने बहुत देर कर दी है। कश्मीरी पंडितों के नरसंहार पर आधारित फिल्म पहले ही इस्लामी आतंकवाद के सांप्रदायिक ताबूत में अंतिम कील ठोक चुकी है। ऐसे में आप सात लाख कश्मीरी पंडितों के नरसंहार पर असंवेदनशील ना हों।’

अब यूजर्स भी अदाकारा को निशाने पर ले लिए हैं। अक्षय कुमार का नाम लेते हुए वो ट्विंकल को ट्रोल कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा,’अक्षय कुमार जी अपनी मूर्ख,दिमाग से पैदल पत्नी को समझाओ नहीं तो यह आपको सड़क पर लाकर छोड़ेगी। खुद तो फ्लाप है इसको तो कोई काम-धंधा मिला नहीं पूरे जीवन में और घर में बैठे-बैठे अपनी मूर्खता दिखाकर अब आपको भी सड़क पर लाएगी , इसको समझाओ।’

वहीं, एक और यूजर ने लिखा,’जैसे जया बच्चन की वजह से आज बुढ़ापे अच्छी खासी इज्जत की ऐसी तैसी हो गई है अमिताभ की ठीक वैसे ही लक्षण अक्षय कुमार के भी लग रहे है। हम भक्तों से मत टकराओ वर्ना अर्श से फर्श पर लाना भी जानते है।’ वहीं एक और यूजर ने अदाकारा को ट्रोल करते हुए लिखा,’Tinku khan ji…. नहीं हो आप मैडम…. खन्ना हो… जरा संभाल कर…. खुद की नहीं तो अक्षय जी के खातिर don’t write सच foolish things… ये हिन्दुत्व की हत्या ये बहोत सारे लोगों की संवेदना जुड़ी हुई है कृपया उनका सम्मान करे… जय हिंद।’

बता दें कि अक्षय कुमार ने विवेक अग्निहोत्री की फिल्म द कश्मीर फाइल्स की तारीफ की थी। उन्होंने एक इवेंट में कहा था कि देश की कहानियां कहनी है। जैसे विवेक अग्निहोत्री ने द कश्मीर फाइल्स बनाकर हमारे देश के बहुत बड़े दर्दनाक सच को सामने रखा है। यह मूवी हम सबको झकझोर कर रख दिया है। इसके साथ ही उन्होंने मजाकिया अंदाज में यह भी कहा था कि इस फिल्म ने मेरी मूवी ‘बच्चन पांडे’ को डुबा दिया।

Related Articles

Back to top button