नई दिल्ली/मुंबई. एक बड़ी खबर के मुताबिक आज यानी 7 अप्रैल 2022 को रेलवे ने बड़ी संख्या में ट्रेनों को कैंसिल (Train Cancel) किया है। हालाँकि आमतौर पर रेलवे, ट्रेनों को कई कारणों से कैंसिल करता है। जिसमे सबसे बड़ा कारण यह है कि रेल की पटरियों की मरम्मत। जिसके चलते कई ट्रेनों को सस्पेंड करना पड़ता है। इसके साथ ही खराब मौसम जैसे तूफान आदि के कारण रेल की पटरियों पर पानी भरने की वजह से भी ट्रेनों को कैंसिल करना पड़ता है। इसके साथ ही कानून व्यवस्था को भी कंट्रोल करने के लिए भी कई बार रेलवे अपनी ट्रेनों को कैंसिल कर देता है।
आज कुल 137 ट्रेन कैंसिल, 10 ट्रेनें हुई डायवर्ट
इसी क्रम में आज रेलवे ने अलग-अलग कारण से कई ट्रेनों को रद्द किया है। जी हाँ, आज यानी 7 अप्रैल 2022 को कुल 137 ट्रेनों को कैंसिल किया गया है। इसमें 117 पूरी तरह से कैंसिल हुई हैं। वहीं 20 ट्रेनों को आंशिक रूप से भी कैंसिल किया गया है।
ये हैं प्रमुख ट्रेनें जो हुई कैंसिल
आज कैंसिल हुई ट्रेनों में बोकारो-आसनसोल (03591/03592), बालामऊ-शाहजहांपुर (04305/04306), गोंडा-सीतापुर (05091/05092) समेत कुल 137 ट्रेनें शामिल है। वहीं कुल 7 ट्रेनों को अब रिशेड्यूल भी किया गया है। इसमें हटिया-आनंद विहार टर्मिनल (12873), पुणे-भुवनेश्वर (22881) समेत कुल 7 ट्रेनों को रिशेड्यूल किया गया है। इसके साथ ही कुल 10 ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है।
ऐसे करें चेक रद्द, डायवर्ट और रिशेड्यूल ट्रेनों की लिस्ट
अब रद्द, रिशेड्यूल या डायवर्ट ट्रेनों की लिस्ट चेक करने के लिए सबसे पहले https://www.irctchelp.in/tomorrow-cancelled-train-list/ की वेबसाइट पर पहुंचे।
अब आज की डेट के हिसाब से कैंसिल, डायवर्ट और रिशेड्यूल ट्रेनों की लिस्ट आप चेक करें।