ज्ञान भंडार
केंद्र सरकार के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन


नेशनल हेराल्ड से जुड़े मामले में सोनिया गांधी व राहुल गांधी को फंसाने का आरोप लगाते हुए खान ने कहा कि मोदी सरकार समझ चुकी है कि देश के लोगों ने उन्हें वोट दे बहुत बड़ी गलती की है।
इसलिए अब वे कांग्रेस की तरफ उम्मीद से देख रहे हैं। इसीलिए भाजपा कांग्रेस नेताओं को झूठे आरोपों में फंसाने का काम कर रही है। उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि उसने इस तरह के प्रयासों को बंद नहीं किया, तो उसे इसका तीखा प्रतिकार झेलना पड़ेगा।