मनोरंजन

Ending Things में मार्वल सीरीज फेम एंथोनी मैकी संग एक्शन फिल्म में नजर आएंगी प्रियंका चोपड़ा

डेस्क। बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा हॉलीवुड में भी अपने पांव जमा चुकी हैं। वह हाल ही में हाल ही में ‘द मैट्रिक्स रिसरेक्शन्स’ में अभिनय करती हुई दिखाई दीं थी और अब वह जल्दी ही एक अन्य हॉलीवुड फिल्म ‘एंडिंग थिंग्स’ में दिखाई देने वाली हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक वह ‘एंडिंग थिंग्स’ में मार्वल सीरीज फेम एंथोनी मैकी के साथ नजर आने वाली हैं।

बता दें कि हॉलीवुड अभिनेता एंथोनी मैकी ‘कैप्टन अमेरिका: द विंटर सोल्जर’, ‘एंट-मैन’, ‘कैप्टन अमेरिका: सिविल वॉर’, ‘एवेंजर्स: इन्फिनिटी वॉर’ और ‘एवेंजर्स: एंडगेम’ सहित कई फिल्मों में दिखाई दे चुके हैं। प्रियंका और एंथोनी की यह फिल्म एक एक्शन थ्रिलर होगी और इसे ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज किया जाएगा।

प्रियंका चोपड़ा और एंथोनी मैकी की यह फिल्म कथित तौर पर 1994 की एक्शन-कॉमेडी ‘ट्रू लाइज़’ पर आधारित है। जिसे जेम्स कैमरन द्वारा निर्देशित किया गया था। बात करें एंडिंग थिंग्स की तो इसका लेखन और निर्देशन केविन सुलिवन द्वारा किया जा रहा है।

एंडिंग थिंग्स की कहानी
प्रियंका चोपड़ी की फिल्म एंडिंग थिंग्स की कहानी एक ऐसी महिला के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपनी प्रोफेशनल लाइफ और पर्सनल लाइफ को लेकर संघर्ष कर रही है। वह एक हत्यारे के व्यवसाय से बाहर निकलना चाहती है और अपने “बिजनेस” पार्टनर से कहती है कि वह अपने व्यक्तिगत संबंधों को भी समाप्त कर रही है, लेकिन बाद में उसे एहसास होता है कि वह अपने बंधन के उस हिस्से को खत्म नहीं करना चाहती।

इस ओटीटी प्लेटफार्म ने खरीदे एंडिंग थिंग्स के राइट्स
अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा और एंथनी मैकी की आगामी एक्शन थ्रिलर ‘एंडिंग थिंग्स’ के राइट्स अमेजन स्टूडियोज ने लिए है। डेविस एंटरटेनमेंट के जेरेमी स्टीन और लिट एंटरटेनमेंट मैकी के मेक इट विद ग्रेवी प्रोडक्शंस और इंस्पायर एंटरटेनमेंट के जेसन स्पायर मिलकर इस फिल्म का निर्माण करेंगे।

Related Articles

Back to top button