इलेक्ट्रिक कार किआ ईवी6 जल्द होगी पेश, रेंज में टाटा नेक्सॉन ईवी को पछाड़ेगी
नई दिल्ली: मई के महीने किआ मोटर्स की धांसू इलेक्ट्रिक एसयूवी किआ ईवी6 से पर्दा उठ सकता है। किआ ईवी6 के जरिये कंपनी टाटा मोटर्स के साथ ही एमजी और महिंद्रा के लिए मुश्किल खड़ी कर सकती है। बता दें कि किआ ईवी6 देखने में कैसी होगी और इसकी खूबियों के साथ ही बैटरी रेंज कितनी है? किआ ईवी6 देखने में काफी जबरदस्त है।
इसमें बेहतरीन फ्रंट और रियर लुक के साथ ही 19 इंच की अलॉय व्हील्ज हैं। किआ ईवी6 के फीचर्स की बात करें तो इसमें वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कार प्ले सपोर्ट वाला 12.3 इंच का इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 12.3 इंच का डिजिटल कंसोल, हाइट अडजस्टेबल ड्राइवर सीट, ऑटोमैटिक एसी, वायरलेस चार्जिंग, रिमोट स्मार्ट पार्किंग असिस्ट और स्मार्ट क्रूज कंट्रोल के साथ ही अडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम जैसे स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स देखने को मिलेंगे।
किआ ईवी6 की पावर और बैटरी रेंज की बात करें तो इसके बेस मॉडल में 58 केडब्ल्यूएच का बैटरी पैक लगा होगा। किआ ईवी6 का इलेक्ट्रिक मोटर 167 एचपी तक की पावर और 349 एनएम टॉर्क जेनरेट कर सकेगा। इसके मिड रेंज और टॉप एंड वेरिएंट्स में और भी पावरफुल मोटर लगा है, जो कि 320 एचपी तक की पावर और 604 एनएम तक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होगा।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें को किआ ईवी6 की सिंगल चार्ज पर बैटरी रेंज 500 किलोमीटर तक की हो सकती है। किआ ईवी6 की टॉप स्पीड 185 केएमपीएच तक की है और इसे महज 5.1 सेकेंड में 0-96 केएमपीएच तक की स्पीड से चला सकेंगे। किआ ईवी6 की भारत में कीमत 30 लाख रुपये के आसपास या उससे ज्यादा हो सकती है।