क्वालिटी सर्किल ट्रेनिंग प्रोग्राम सीएमएस में सम्पन्न
लखनऊ : सिटी मोन्टेसरी स्कूल के संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा.जगदीश गांधी की अध्यक्षता में सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में आयोजित तीन दिवसीय क्वालिटी सर्किल रिफ्रेसर ट्रेनिंग प्रोग्राम सफलतापूर्वक सम्पन्न हो गया। यह रिफ्रेसर ट्रेनिंग प्रोग्राम क्वालिटी सर्किल फोरम ऑफ इंडिया के कानपुर-लखनऊ चैप्टर के तत्वावधान में आयोजित किया गया, जिसमें क्वालिटी फोरम ऑफ इंडिया के कार्यकारी निदेशक डी.के. श्रीवास्तव, क्यू.सी.एफ.आई., के.के. चैप्टर के सी.ओ.ओ. शैलेंद्र कुमार व अन्य प्रमुख वक्ताओं ने अपने सारगर्भित अभिभाषण में क्वालिटी सर्किल की अवधारणा पर प्रकाश डाला। प्रोग्राम का संचालन सी.एम.एस. कानपुर रोड कैम्पस की वरिष्ठ प्रधानाचार्या डा.विनीता कामरान ने किया। इस प्रोग्राम में पेप्सको, मदर डेयरी, अदानी इंफ्रास्ट्रक्चर मैनेजमेंट, आईटीसी, पारले बिस्किट, एनटीपीसी, एनिमल ब्रीडिंग सेंटर आदि कई प्रतिष्ठित संस्थानों के प्रतिनिधियों ने प्रतिभाग किया।
सम्मेलन की अध्यक्षता करते हुए सी.एम.एस. संस्थापक डा.जगदीश गांधी ने कहा कि समाज के रचनात्मक विकास में क्वालिटी की अवधारणा से परिपूर्ण नागरिक ही अहम योगदान दे सकते हैं। भावी पीढ़ी में क्वालिटी की भावना का विकास करना वर्तमान समय की महती आवश्यकता है। सी.एम.एस. कानपुर रोड कैम्पस की वरिष्ठ प्रधानाचार्या डा.विनीता कामरान ने कहा कि वर्तमान युग ‘क्वालिटी’ का युग है और इसके लिए हमेें ‘क्वालिटी पर्सन’ की जरूरत है जिसके अन्दर इक्कीसवी सदी की विषम चुनौतियों का समाधान प्रस्तुत करने की क्षमता हो। यह जरूरत ‘शिक्षा में क्वालिटी की विचारधारा’ को समाहित करने से ही पूरी हो सकती है।