उत्तर प्रदेशवाराणसी

भौतिक धातु विज्ञान में अनुसंधान करना है सपना : अनीश अमरेंद्र

पहला आदित्य अवस्थी अवार्ड से नवाजे गए हैे आईआईटी टॉपर अनीश

सुरेश गांधी

वाराणसी : आईआईटी बीएचयू के मेटलर्जीकल इंजीनियरिंग विभाग के टॉपर अनीश अमरेंद्र नामजोशी को पहला आदित्य कुमार अवस्थी इंडोमेंट अवार्ड नवाजा गया है। पुणे के तावरे कालोनी निवासी अनीश अमरेंद्र पुत्र अमरेंद्र नामजोशी 2014 में 10वीं पास की है। इसके बाद से ही उनकी रुचि धातु विज्ञान के अलावा, कशेरुक जीवाश्म विज्ञान में थी और उनका यह सपना उस वक्त साकार होने लगा जब आईआईटी बीएचयू के मेटलर्जीकल इंजीनियरिंग विभाग में दाखिला मिला। चार वर्षों के कठिन परिश्रम के बाद उन्हें टॉपर होने का सौभाग्य मिला। अनीश का कहना है कि यह मेरे जीवन का सबसे अच्छा दौर रहा है। इसके लिए मैं अपने माता-पिता का बहुत ऋणी हूं जिन्होंने मुझे जेईई की तैयारी के दिनों से ही हर संभव हर तरह का समर्थन प्रदान किया है। मैं सभी प्रोफेसरों के मार्गदर्शन और समर्थन के लिए भी बहुत आभारी हूं। संस्थान पदक और आदित्य कुमार अवस्थी पुरस्कार प्राप्त करना मेरे लिए कड़ी मेहनत करने और सीखते रहने के लिए प्रेरणा का एक बड़ा स्रोत है। अकादमिक शोध में करियर बनाना मेरा सपना रहा है और मुझे इस क्षेत्र में सार्थक योगदान देने की उम्मीद है।

बता दें, बीटेक में टॉप करने वाले मेटलर्जिकल इंजीनियरिंग के छात्र अनीश अमरेंद्र नामजोशी को दीक्षांत समारोह में पहली बार शुरू हुए आदित्य कुमार अवस्थी एनडाउनमेंट अवार्ड से नवाजा गया। यूपी के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी के पिता आदित्य कुमार अवस्थी के नाम पर शुरू इस अवार्ड के तहत अनीश को एक लाख रुपये भी मिला है। मंच पर अवार्ड लेने के बाद अनीश ने समारोह में मौजूद अवनीश अवस्थी, लोकगायिका मालिनी अवस्थी का आशीर्वाद लिया। इस दौरान उषा अवस्थी, मनाली अवस्थी, जूही अवस्थी सहित परिवार के अन्य लोग मौजूद रहे। इस अवार्ड की घोषणा पिछले दिनों ही हुई थी। प्रदेश के अपर मुख्य सचिव (गृह) अवनीश अवस्थी और उनके दो भाइयों ने यह पुरस्कार अपने पिता आदित्यकुमार अवस्थी की स्मृति में इसी वर्ष से शुरू किया है। गत वर्ष 21 अगस्त को तीनों भाइयों ने संयुक्त रूप से बीस लाख रुपये का चेक आईआईटी बीएचयू के निदेशक प्रो. प्रमोद कुमार जैन को सौंपा था। उस धनराशि के ब्याज से प्रतिवर्ष मेटलर्जिकल इंजीनियरिंग के टॉपर को एक लाख रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा। अवनीश अवस्थी के पिता आदित्य कुमार अवस्थी आईआईटी बीएचयू के छात्र थे। वर्ष 1949 में उन्होंने मेटलर्जिकल इंजीनियरिंग विभाग से बीटेक किया था। उनका निधन गत वर्ष 10 मई को हुआ था।

Related Articles

Back to top button