नई दिल्ली: इंडियन एयरफोर्स के चीफ विवेक राम चौधरी ने मंगलवार को कहा है कि भविष्य के युद्ध की प्रकृति हाइब्रिड होने का अनुमान है। इसमें आर्थिक प्रतिबंध, सूचना अवरोध, कंप्यूटर वायरस और हाइपरसोनिक मिसाइल जैसी चीजों का प्रयोग किया जाएगा। अखिल भारतीय प्रबंधन संघ (AIMA) की तरफ से आयोजित किए गए एक कार्यक्रम में अपने भाषण में विवेक राम चौधरी ने कहा कि, ‘साइबर और सूचना’ युद्धक्षेत्र को आकार देने के आधुनिक हथियार बन गए हैं।
उन्होंने आगे कहा कि सूचना के क्षेत्र में अच्छी प्रकार से गढ़ा गया विमर्श शत्रु को प्रभावित करेगा और इसके विनाशकारी प्रभाव हो सकते हैं। एयरफोर्स चीफ ने कहा कि लोग एक-दूसरे से आपस में काफी अधिक जुड़ गए हैं, ऐसे में ‘हमारे नेटवर्क पर साइबर हमला कमान और नियंत्रण संरचनाओं को पंगु बना सकता है।’ उन्होंने कहा कि अगले युद्ध में दुश्मन शायद एक देश या संगठन न हो।
उन्होंने कहा कि भारत को शायद यह कभी पता न चल सके कि उसके कंप्यूटरों पर हमला करने वाले कौन लोग हैं और यह हमला कब और कहां से होगा। चौधरी ने कहा कि भविष्य में भारत पर सभी मोर्चों पर हमला होने की आशंका है, जिसमें आर्थिक प्रतिबंध से लेकर राजनयिक तौर पर अलग-थलग किए जाने और सैन्य गतिरोध से लेकर कंप्यूटरों पर हमला कर सूचना को बाधित करना तक शामिल है।