राज्यराष्ट्रीय

बर्फीले तूफान में एंबुलेंस फसने से महिला की मौत

shimalaशिमला: मौसम में लगातार हो रहे बदलाव के कारण ठंड़ का कहर जारी है जिससे रोहतांग दर्रे में बर्फीले तूफान में 11 घंटे तक एंबुलेंस के फसे रहने से एक 45 साल की भागदासी ने तड़प-तड़प कर दम तोड़ दिया। जो लाहौल-स्पीति की रहने वाली थी और उसका किडनी की बीमारी और हाई कैलेस्ट्रोल का केलांग अस्पताल में इलाज चल रहा था। जिसे डॉक्टरों ने मनाली रेफर कर दिया। बताया जा रहा है कि भारी बर्फबारी के कारण रास्ता बंद हो गया। अगले दिन जैसे ही मौसम साफ हुआ उसे एंबुलेंस से कुल्लू रवाना किया गया। जहां रोहताग दर्रा में बर्फीली तूफान में एंबुलेंस फंस गई। बीआरओ ने मशक्कत के बाद ट्रैफिक बहाल तो कर दिया लेकिन ब्यास नाला के पास जमा बर्फ में एंबुलेंस फिर फंस गई। रात डेढ़ बजे एंबुलेंस ब्यास नाला से निकली और फिर मनाली पहुंची। मगर अस्पताल पहुंचने से पहले ही भागदासी ने दम तोड़ दिया। बताया जाता है कि मौत हार्ट अटैक सेे हुई।
मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में हिमाचल सहित पूरे उत्तर भारत में मौसम फिर करवट बदलने वाला है। ऐसे में लोगों को फिर से कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ेगा। जिससे प्रदेश के उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी होने की संभावना है, पर इससे पहले ही पूरी घाटी में ठंड का कहर जारी है। आशंका जताई जा रही है कि 22 दिसंबर को दोबारा से उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले करीब एक सप्ताह तक मौसम ऐसा ही बने रहने की संभावना है।

Related Articles

Back to top button