मुख्यमंत्री चौहान ने लगाए करंज और सप्तपर्णी के पौधे
भोपाल: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज स्मार्ट सिटी पार्क में करंज और सप्तपर्णी का पौधा लगाया। रंग सोशियो कल्चरल सोसायटी की श्रीमती विभा श्रीवास्तव, नेपाल सिंह, सुश्री मंजुला श्रीवास्तव और राजेश नारायण श्रीवास्तव ने भी पौध-रोपण किया।
रंग सोशियो कल्चरल सोसायटी, भोपाल में पर्यावरण-संरक्षण और स्वच्छता पर कार्य कर रही है। यह संस्था नाटकों के माध्यम से पर्यावरण, स्वच्छता, बेटी बचाओ के संबंध में समाज को जागरूक करने का कार्य करती है। संस्था द्वारा लोगों को पौध-रोपण के लिए निरंतर प्रोत्साहित किया जाता है। संस्था ने भोपाल में 50 से अधिक स्थानों पर पौधा-रोपण के कार्यक्रम किए हैं।
आज लगाए पौधों में करंज, आयुर्वेदिक चिकित्सा में महत्वपूर्ण माना गया है। करंज का उपयोग धार्मिक कार्यों में भी किया जाता है। सप्तपर्णी का पौधा सदाबहार औषधीय वृक्ष है, जिसका आयुर्वेद में बहुत महत्व है। इस पौधे का उपयोग विभिन्न औषधियों के निर्माण में किया जाता है।