जीवनशैली
किचन फर्निशिंग के दौरान ना करें ये गलतियां


1. अपनी किचन की माप को कभी नजरअंदाज नहीं करें। साथ ही आपको यह योजना पहले से बनानी चाहिए कि किस फर्नीचर या उपकरण को आप कहां रखेंगे।
2. फालतू सामान का चयन बहुत गलत फैसला है। कहने का अर्थ यह कि किसी टाइल या मार्बल को आप सिर्फ इसी वजह से पसंद न कर लें कि वे आपको अच्छी लग रही हैं। आप व्यावहारिक सोच रखें।
3. नए जमाने के उपकरण सिर्फ इस वजह से न खरीदें, क्योंकि वे सभी के पास हैं। आप उनकी जरूरत देखें और उसके बाद ही उन्हें खरीदें।
4. फर्निशिंग के दौरान ही रसोई की सुरक्षा पर भी विशेष ध्यान दें। गैस स्टोव आदि की स्थिति को जांच लें।
5. फर्निशिंग के दौरान इस बात का भी ध्यान रखें कि किचन में स्टोरेज स्पेस भी बचे। नहीं तो आपको परेशानी होगी।