नई दिल्ली: गर्मियों के दिनों में लू के कारण बुखार होना एक आम समस्या है। इससे बचने के लिए अक्सर लोग उपायों की तलाश में रहते हैं। जी हां गर्मियों में बुखार की मुख्य वजह हमारी बॉडी में पानी और इलेक्ट्रोलाइट्स का अचानक से असंतुलित हो जाना।
इसकी वजह से हमें बुखार आता है और इसे हमें बैलेंस करना पड़ता है। इसके लिए लोग कई तरह की दवाइयां जैसे पैरासिटामोल और एंटीबायोटिक लेना शुरू कर देते हैं। लेकिन ये बुखार हमें 3 से 4 दिनों तक बहुत ज्यादा परेशान करता है। लेकिन आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि एक घरेलू नुस्खा इसके लिए बहुत ही ज्यादा असरकार है जो हमें इस गर्मियों में होने वाले बुखार और लू से मुक्ति दे सकता है।
इस बारे में हमें भोपाल के आयुर्वेदिक एक्सपर्ट और कई हेल्थ विषयों पर किताबें लिख चुके डॉक्टर अबरार मुल्तानी बता रहे हैं। वह हमें एक ऐसे जबरदस्त आयुवर्दिक घरेलू उपाय के बारे में जानकारी दे रहे हैं जिससे आप गर्मियों में लू से होने वाले बुखार का इलाज घर में आसानी और फ्री में और बहुत ही असरदार तरीके से कर सकती हैं।
जी हां प्याज के बारे में बात कर रहे है जिसका इस्तेमाल वैसे भी आपको लू से बचने के लिए खाने के लिए बोला जाता है। लेकिन हमारे एक्सपर्ट आपको इसे खाने के साथ-साथ इसके रस को तलवों पर लगाने के बारे में बता रहे हैं। आइए इसे इस्तेमाल करने का सही तरीके के बारे में जानें।