स्पोर्ट्स
मैसी-नेमार का क्लब वर्ल्ड कप फाइनल में खेलना संदिग्ध


बार्सिलोना के कोच लुईस एनरिक ने शनिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बिना कोई विस्तृत जानकारी देते हुये कहा, ”मैसी और नेमार दोनों की स्थिति में सुधार हो रहा है।”
टीम के कप्तान आंद्रेस इनिस्ता ने हालांकि दोनों फुटबॉलरों के खेलने की उम्मीद जतायी है। उन्होंने कहा,”मैसी और नेमार अभ्यास के दौरान मौजूद नहीं थे और ये उन पर निर्भर है कि वे क्या करते हैं। मुझे उम्मीद है कि वे फाइनल में खेल सकते हैं।”
मैसी पेट दर्द के कारण एशियाई चैंपियंस ग्वांगझोउ एवरग्रांड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में नहीं खेल पाये थे जबकि नेमार भी चोटिल होने के कारण इस मैच में नहीं खेले थे। यूरोपिय चैंपियन बार्सिलोना रविवार को रिवर प्लेट के खिलाफ फाइनल मुकाबला खेलेंगे।