
भोपाल: व्यापमं घोटाले के आरोपी एवं मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा ने आज लगभग डेढ वर्ष बाद जेल से रिहा होने पर सबसे पहले भगवान के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। भोपाल केंद्रीय जेल के बाहर हजारों समर्थकों की मौजूदगी में शर्मा ने मीडिया के सवालों के जवाब में कहा कि वह ईश्वर के प्रति धन्यवाद देते हैं। उन्होंने अपने समर्थकों और राज्य की जनता के प्रति भी धन्यवाद दिया और कहा कि वह मुसीबत के समय भी उनके साथ रहे। अपने खिलाफ लगे आरोपों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि उन्हें न्याय व्यवस्था पर पूरा भरोसा है। कहीं उनके खिलाफ कोई साजिश तो नहीं हुई, सवाज के संबंध में उनका जवाब दार्शनिक अंदाज में रहा। उन्होंने कहा, ‘भगवान जानें’। शर्मा दस बजे के बाद जेल से रिहा हुए। इसके बाद वह पास ही स्थित एक मंदिर पहुंचे और इसके बाद भोपाल में ही स्थित एक नजदीकी रिश्तेदार के घर की ओर रवाना हो गए, जहां उनके परिजन उनका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।