अन्तर्राष्ट्रीय
न्यूजीलैंड में कोरोना के 9,563 नए मामले
वेलिंगटन । न्यूजीलैंड में गुरुवार को कोविड-19 के 9,563 नए सामुदायिक मामले दर्ज किए गए। देश के स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान में यह जानकारी दी।समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, नए सामुदायिक संक्रमणों में से, सबसे बड़े शहर ऑकलैंड में 1,903 मामलों का पता चला है।
इसके अलावा, न्यूजीलैंड की सीमा पर कोविड के 61 नए मामलों का पता चला है। वर्तमान में, न्यूजीलैंड के अस्पतालों में 528 रोगियों का इलाज किया जा रहा है, जिनमें 28 गहन देखभाल इकाइयों में शामिल हैं। मंत्रालय ने कोविड से 16 और मौतों की भी सूचना दी।
न्यूजीलैंड में देश में महामारी की शुरूआत के बाद से कोरोना के 803,269 पुष्ट मामले सामने आए हैं।