जीवनशैलीस्वास्थ्य

वजन कम करने के लिए सिर्फ हफ्ते में दो बार खानी होगी कमल ककड़ी की सब्जी

मोटापा कम करने के लिए हम कुछ न कुछ करते रहते हैं लेकिन कई बार हमें सफलता नहीं मिलती है. कई बार ऐसा होता है कि वजन कम करने के चक्कर में हम अपना हीमोग्लोबिन भी कम कर लेते हैं. लेकिन कमल की ककड़ी ऐसी है जिससे आप अपना वजन भी कम कर सकते है. इसी के साथ हम अपनी सेहत का भी ध्यान रख सकते हैं. आपको बता दें कमल ककड़ी की सब्जी सप्ताह में दो बार खाने पर ही बहुत लाभ देती है. अगर आपको इसे खाना पसंद नहीं है, तब भी अपनी सेहत के लिए सप्ताह के मेन्यू में इसे जरूर शामिल करें. इसी के साथ आपको बताने जा रहे हैं इसके फायदे.

– स्ट्रेस के मरीजों को कमल ककड़ी अधिक से अधिक खानी चाहिए. इसके सेवन तनाव कम करने में मदद मिलती है.

हापुड में नकली नोटो का कारोबार करके देश की अर्थ व्यवस्था पर पड़ रहा यह खतरनाक असर

– कमल ककड़ी के सेवन से शरीर में Red Blood Cells की मात्रा बढ़ जाती है. इससे हीमोग्लोबिन की समस्या का सामना नहीं करना पड़ता है.

– जो लोग अपना फैट कम करना चाहते हैं, उन्हें कमल ककड़ी को अपने भोजन में जरूर शामिल करना चाहिए. यह हमारे शरीर को जरूरी ऊर्जा देती है लेकिन फैट नहीं बढ़ने देती.

– कमल ककड़ी में बहुत अधिक फाइबर होता है. यह हमारे पाचन तंत्र को दुरुस्त करता है. पेट से जुड़ी समस्याएं जैसे अपच और भारीपन नहीं होता है.

– जिन लोगों को शुगर की समस्या हो या जिनकी फैमिली हिस्ट्री में शुगर की बीमारी हो, उन्हें कमल ककड़ी का सेवन जरूर करना चाहिए. यह शुगर को कंट्रोल करने में मददगार है.

– गर्भवती महिलाओं को कमल ककड़ी का सेवन करना चाहिए. यह बच्चे के विकास में मददगार है. साथ ही इस दौरान होनेवाली पेट की समस्याओं से बचाती है.

– जिन्हें कब्ज की शिकायत रहती है, उन्हें भी कमल ककड़ी की सब्जी का सेवन करना चाहिए. इसे खाने से डाइजेशन सही होता है और कब्ज से मुक्ति मिलती है.

Related Articles

Back to top button