दिल्ली में फिर डरा रहा कोरोना! अब तक 14 संक्रमित बच्चे अस्पतालों में भर्ती, मासूम बन रहे निशाना
नई दिल्ली. कोरोना (Corona) पर आ रही एक डरावनी खबर के अनुसार दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में इस खतरनाक महामारी ने एक बार फिर अपना खतरनाक रंग दिखाना शुरू कर दिया है। गौर करने वाली बात ये है कि, इस बार इस महामारी का असर बच्चों में अधिक दिख रहा है। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, इस वक़्त 14 कोरोना पॉजिटिव बच्चे दिल्ली के निजी और सरकारी अस्पतालों में भर्ती हैं। इनमें से ज्यादार में कोमोरबिडिटी है। इसके चलते इस बार बच्चों के अधिक संक्रमित होने के चलते माता-पिता की चिंताएं बढ़ गई हैं।
इसके साथ ही अब कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के मद्देनजर दिल्ली के सभी अस्पतालों को ख़ास अलर्ट रहने की सलाह दी गई है। इस बाबत दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने शुक्रवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि दिल्ली सरकार हर स्थिति से निपटने के लिए फिलहाल पूरी तरह तैयार है। इसके साथ ही जैन ने बताया कि दिल्ली सरकार स्थिति पर करीब से नजर रखे हुए है और सरकार कोई जोखिम नहीं लेना चाहती है। हमने अपने स्वास्थ्य ढांचे को पूरी तरह से बदल दिया है। उनके अनुसार दिल्ली में लगभग 37,000 कोविड बेड और 10,594 कोविड आईसीयू बेड तैयार किए गए हैं।
ऐसे में अगर संक्रमण फैलता है, तो केजेरिवाल सरकार ने दो सप्ताह के भीतर दिल्ली के हर वार्ड में 100 ऑक्सीजन बेड बढ़ाने की योजना बनाई है। साथ ही दिल्ली सरकार अलग से 65,000 बेड तैयार करने की योजना बना रही है, ताकि किसी भी व्यक्ति को आपातकालीन स्थिति में बेड की कमी का सामना अब न करना पड़े।
देश कि बात करें तो भारत (India) में एक दिन में कोविड-19 (Corona) के 975 नए मामले आने से देश में अब तक संक्रमित हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 4,30,40,947 पर पहुंच गई। साथ ही देश में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 11,366 हो गई है। वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में अब तक कोरोना टीकों की 186.38 करोड़ से अधिक खुराक लगाई जा चुकी हैं।