भूमि विवाद को लेकर फायरिंग में युवक की हत्या
भरतपुर: राजस्थान में भरतपुर के नदबई में लखनपुर थाने के गांव दयावली में एक ही परिवार के दो भाइयों में भूमि विवाद को लेकर खेली गई खून की होली में एक युवक की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई।
मृतक एवं आरोपी एक ही परिवार के लोग बताये गए हैं। युवक की हत्या के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। पोस्टमार्टम की कार्यवाही के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दयावली के रहने वाले एक ही परिवार के भरत सिंह और भूप सिंह जाट के बीच जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है। शनिवार देर रात इस विवाद को लेकर भूप सिंह के परिवार की तरफ से फायरिंग की गई। इसमें 35 वर्षीय प्रदीप सिंह को गोलियों से भून दिया गया। कई गोलियां लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मामले में प्रदीप के पिता भरतसिंह ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है जिसमें एक महिला तथा पांच अन्य को नामजद किया गया है।