अन्तर्राष्ट्रीय

भारत से संबंध सुधारना चाहते हैं पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री, PM मोदी को लिखा पत्र

नई दिल्ली। पाकिस्तान (Pakistan) के नए प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ (New Prime Minister Shahbaz Sharif) ने सत्ता संभालने के बाद भारत (India) के साथ संबंधों को सामान्य करने की बात कही है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) को एक पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने दोनों देशों के बीच अर्थपूर्ण जुड़ाव शुरू करने की अपील की है। मामले की जानकारी रखने वाले लोगों ने रविवार को इस बात की जानकारी दी।

समाचार एजेंसी की एक रिपोर्ट के अनुसार शरीफ की ओर से यह प्रतिक्रिया शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से भेजे गए एक पत्र पर आई थी। इस पत्र में मोदी ने शरीफ को पाकिस्तान का प्रधानमंत्री बनने की शुभकामनाएं दी थीं। मोदी ने पत्र में लिखा था कि भारत पाकिस्तान के साथ रचनात्मक संबंधों की इच्छा रखता है।

10 अप्रैल को पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान एक अविश्ववास प्रस्ताव पर मतदान के बाद सत्ता से बाहर हो गए थे। इसके एक दिन बाद पाकिस्तान की संसद ने शहबाज शरीफ को देश का 23वां प्रधानंत्री चुना था। शहबाज पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के छोटे भाई और पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के अध्यक्ष हैं।

पीएम मोदी ने ट्विटर पर दी थी बधाई, जवाब में यह बोले शरीफ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक ट्वीट में नवाज शरीफ को प्रधानमंत्री बनने की बधाई दी थी और कहा था कि भारत एक आतंकवाद से मुक्त क्षेत्र में शांति और स्थिरता चाहता है। उन्होंने कहा था कि विकास की चुनौतियों पर ध्यान केंद्रित करने के लिए और हमारे लोगों की बेहतरी व समृद्धता सुनिश्चित करने के लिए ऐसा किया जाना बहुत जरूरी है।

इसके जवाब में नवाज शरीफ ने कहा कि पाकिस्तान भारत के साथ शांतिपूर्ण और सहयोगात्मक संबंध चाहता है। शरीफ ने एक ट्वीट में मोदी को धन्यवाद कहा और लिखा कि हम जम्मू-कश्मीर समेत अन्य विवादों का शांतिपूर्ण समाधान चाहते हैं। आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में पाकिस्तान के बलिदान को सभी लोग अच्छी तरह से जानते हैं।

Related Articles

Back to top button