लाइसेंस बनाने के लिए 24 जगहों पर खुलेगा परिवहन सुविधा केंद्र

जगदलपुर: लोगों को लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए अब आरटीओ कार्यालय नहीं आना पड़ेगा। लोगों को यह सुविधा अब जिले में खुलने वाले परिवहन सुविधा केंद्रों के माध्यम से दी जाएगी। पहली बार लर्निंग लाइसेंस बनाने के तहत सात ब्लॉकों में 24 जगहों पर परिवहन सुविधा केंद्र खोले जाएंगे। जहां पर लोग अपनी सुविधा के अनुसार पहुंचकर लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन कर लाइसेंस बनवा सकेंगे।
इस सुविधा के शुरू होने से लोगों को दलालों के चंगुल में फंसने से भी निजात मिल जाएगी तो वहीं दूसरी ओर लोगों को लंबी दूरी तय कर परिवहन कार्यालय नहीं आना पड़ेगा। सबसे अधिक फायदा जिले के दूर दराज क्षेत्रों से आने वाले लोगों को मिलेगा। लर्निंग लाइसेंस बनवाने के लिए लोगों को अब यह काम 250 रुपए ही खर्च करने पड़ेंगे। लोगों को लाइसेंस को बनवाने सुविधा केंद्र में केवल 210 रुपए देने होंगे। यह शुल्क लाइसेंस शुल्क के अतिरिक्त है। आरटीओ ऋषभ नायडू ने कहा कि 24 सुविधा केंद्र जिला और ब्लॉक मुख्यालय के साथ ही गांवों में जहां पर आबादी अधिक होगी वहां पर खोले जाएंगे।