देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सोमवार को काशीपुर के प्राईम लाईफ केयर सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल का उद्घाटन करने पहुंचे जहाँ उन्होंने प्रदेश सरकार की योजनाओ को लेकर अपने सम्बोधन में चर्चा की। सीएम धामी ने कहा कि कोरोनाकाल के दौरान हमारे चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों ने अपनी जान की परवाह न करते हुए दूसरों की जान बचाने का कार्य किया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2013 में आई आपदा में केदारनाथ प्रांगण पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में उसके पुनर्निर्माण का कार्य तेजी से हो रहा है। धामी ने कहा कि प्रदेश में कोरोना वैक्सीन की पहली डोज शत-प्रतिशत लगाई जा चुकी है। दूसरी डोज़ भी जल्दी ही सभी को लगा दी जाएगी। उत्तराखण्ड को नंबर-1 बनाने की यात्रा हम सब की सामूहिक यात्रा है। हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में प्रदेश में हर क्षेत्र में विकास हो रहा है। मैं उत्तराखण्ड की देवतुल्य जनता की तरफ से उनका धन्यवाद करता हूं।
सीएम धामी ने अपने सम्बोधन में कहा कि हमारे द्वारा लिए गए संकल्प महज चुनावी घोषणा नहीं है, हमने अपने संकल्पों को पूर्ण करने की दिशा में कार्य करना शुरू कर दिया है। हमने चुनाव से पहले कहा था कि हम अपने सफाई कर्मियों का मानदेय बढ़ाएंगे, सरकार बनते ही हमने सभी पर्यावरण मित्रों का प्रतिदिन मानदेय 500 रूपये कर दिया है।