देहरादून: उत्तराखंड में 3 मई से शुरु होने जा रही चारधाम यात्रा से पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का बड़ा बयान सामने आया है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि चार धाम में आने वाले यात्रियों ही नहीं, बल्कि उत्तराखंड में रह रहे तमाम लोगों के लिए वैरिफिकेशन ड्राइव चलाई जाएगी। जो लोग उत्तराखंड की संस्कृति को नुकसान पहुंचाना चाहते हैं, यहां का अमन-चैन छीनना चाहते हैं, उन लोगों को चिन्हित कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
गौर हो कि शंकराचार्य परिषद के प्रमुख स्वामी आनंद स्वरूप ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर भूमि कानून में सुधार की अपील के साथ ही यह भी मांग की थी कि चार धाम क्षेत्र में गैर हिंदुओं का प्रवेश वर्जित किया जाए। हालांकि इस बारे में धामी ने खुलकर तो नहीं कहा, लेकिन वह बोले कि उत्तराखंड की धर्म संस्कृति को बचाए रखने की कोशिश सरकार करेगी. धामी ने कहा कि धर्म और संस्कृति को खतरा न हो, इसलिए ऐसे लोगों से बचाव के लिए वैरिफिकेशन ड्राइव पूरे राज्य में चलाई जाएगी।
अब तक 40 हजार से अधिक ऑनलाइन पंजीकरण
उत्तराखंड चारधाम यात्रा के लिए पर्यटन विभाग की वेबसाइट पर अब तक 40 हजार से अधिक यात्री ऑनलाइन पंजीकरण पंजीकरण कर चुके हैं। राज्य सरकार को इस बार यात्रा में इस बार भारी संख्या में लोगों के आने की उम्मीद है। 3 मई को अक्षय तृतीया के दिन गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ ही चारधाम यात्रा शुरू हो जाएगी। केदारनाथ धाम के कपाट 6 मई और बदरीनाथ धाम के कपाट 8 मई को विधि विधान से खुलेंगे। ऐसे में यात्रा करने वाले हर यात्री को अपना व वाहन का पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा। बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री व यमुनोत्री धाम की यात्रा करने के लिए यात्रियों को विभाग की वेबसाइट रजिस्ट्रेशन टूरिस्टकेअर डॉट यूके डॉट जीओवी डॉट इन पर पंजीकरण करना है।
उत्तराखंड में आगामी चारधाम यात्रा के लिए पर्यटन विभाग की वेबसाइट पर ऑनलाइन पंजीकरण शुरू हो गया है। अब तक 40 हजार से अधिक यात्री पंजीकरण कर चुके हैं। इस बार चारधाम यात्रा में भारी संख्या में तीर्थ यात्रियों के आने की उम्मीद है। जिस तेजी के साथ लोग पंजीकरण कर रहे हैं उससे चारधामों में यात्रियों की भीड़ का अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है। तीन मई को अक्षय तृतीया के दिन गंगोत्री व यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ ही चारधाम यात्रा शुरू हो जाएगी जबकि केदारनाथ धाम के कपाट 6 मई और बदरीनाथ धाम के कपाट 8 मई को विधि विधान से खुलेंगे।
पर्यटन विभाग ने इस बार चारधाम यात्रा पर आने वाले तीर्थ यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पंजीकरण की व्यवस्था शुरू की है। बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री व यमुनोत्री धाम की यात्रा करने के लिए यात्रियों को विभाग की वेबसाइट रजिस्ट्रेशन टूरिस्टकेअर डॉट यूके डॉट जीओवी डॉट इन पर आनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं। पंजीकरण के साथ ही यात्री को क्यूआर कोड भी मिलेगा। इससे यह पता लग सकेगा कि पंजीकरण करने वाले यात्री ने दर्शन किए हैं या नहीं। साथ ही यात्रियों के बारे में पूरी जानकारी रहेगी।