बिहारराज्य

तेजस्वी ने पत्र जारी कर कही ‘दिल की बात’, बिहार के फिसड्डी राज्य होने से दुखी

पटना । बिहार में मुख्य विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) बोचहां उपचुनाव में मिली जीत से उत्साहित दिख रही है। इस चुनाव परिणाम के बाद राजद के नेता तेजस्वी यादव प्रदेश और केंद्र की सरकार पर जमकर निशाना साधा है। तेजस्वी ने बुधवार को एक पत्र जारी किया जिसे उन्होंने अपने दिल की बात का नाम देते हुए राज्य सरकार पर निशना साधा है।

उन्होंने अपने पत्र में कहा कि लगातार 17 वर्षों से नीतीश-भाजपा सरकार होने के बावजूद नीति आयोग, कैग सहित अन्य मानक संस्थाओं की रिपोर्ट्स तथा सूचकांकों में बेरोजगारी, गरीबी, पलायन, भ्रष्टाचार, शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, उद्योग और विधि व्यवस्था सहित अन्य क्षेत्रों में बिहार देश का सबसे फिसड्डी राज्य होने से दुख होता है।

उन्होंने आगे लिखा कि दु:ख तो तब होता है जब बिहार जैसे गरीब और पिछड़े राज्य की सरकार समृद्धि, विकास और जनता की समस्याओं का समाधान निकालने की बजाय प्रदेश में अपनी साम्प्रदायिक, जातिवादी व विषैली राजनीति करने से बाज नहीं आती।

सरकार में बैठे लोगों को राज्य के उत्थान, समृद्धि, शांति और विकास के लिए सोचना चाहिए। उन्होंने कहा कि लोग बेरोजगारी, गरीबी, भ्रष्टाचार, शिक्षा-स्वास्थ्य सुविधाओं की बदहाली, अपराध, किसानों, युवाओं छात्रों की अनदेखी जैसे मूल प्रश्नों पर सवाल नहीं पूछें और ये सत्तारूढ़ दल समाज में अपने ही द्वारा लगाई आग में अपनी सियासी रोटी सेंकते रहे।

उन्होंने पत्र में आगे लिखा कि बिहार हर मानक, हर मापदंड और हर सूचकांक में लगातार सबसे पिछलग्गू राज्य बना हुआ है। जब भी कोई स्वतंत्र मानक संस्था अपने मूल्यांकन के सूचकांक में बिहार को सबसे नीचे का स्थान देती है तो यह सरकार सच स्वीकारने के बजाय उस संस्था को ही आँख दिखाने लगती है, उसमें ही खोट निकालने लगती है और उस संस्था पर दबाव डालने का अनैतिक प्रयास करती है।

बिहार के युवा को अपने हक-अधिकार के लिए सरकार से निरंतर सवाल कर रहे है, करते रहेंगे, लड़ते रहेंगे। उन्होंने पत्र के अंत में कहा कि हम युवाओं के सहयोग से युवाओं के भविष्य के लिए बिहार में व्याप्त भ्रष्टाचार, गरीबी, पलायन, अशिक्षा और बेरोजगारी के घने अंधेरे को हटा कर ही रहेंगे।

तेजस्वी ने यह पत्र सोशल साइटों पर भी शेयर किया है।

Related Articles

Back to top button