छत्तीसगढ़

नक्सल प्रभावित क्षेत्रों से पलायन करने वाले आदिवासियों की घर वापसी के लिए केन्द्र करेगी मदद

जगदलपुर: केंद्रीय जनजातीय कार्य राज्यमंत्री रेणुका सिंह ने कहा बस्तर संभाग से सलवा जुडूम के दौर में नक्सल भय से पलायन कर दूसरे राज्यों में जाकर विस्थापित जीवन जी रहे लोगों की घर वापसी के लिए केंद्र सरकार छत्तीसगढ़ सरकार की पूरी मदद करेगी।

जगदलपुर में मां दंतेश्वरी विमानतल में मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि वह दो दिन हैदराबाद में थी। वहां उनकी तेलंगाना के गृह सचिव, ट्राइबल सचिव आदि से बस्तर के सुकमा, दंतेवाड़ा, बीजापुर से पलायन कर तेलंगाना में विस्थापित के रूप में रह रहे आदिवासियो की स्थिति ओर उनकी समस्याओं पर चर्चा हुई हैं। वहां इन्हें कई समस्याओं से जूझना पड़ रहा है। इनकी संख्या 55 हजार है।

छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल की सरकार इनकी घर वापसी का प्रयास कर रही है। पिछले दिनों कुछ आदिवासी परिवार, मानवाधिकार कार्यकतार्ओं के साथ दिल्ली आकर उनसे मिले थे। इस मामले में केंद्र सरकार गंभीर है। रेणुका सिंह ने कहा केंद्र छत्तीसगढ़ सरकार का पूरा सहयोग करेगी। तेलंगाना सरकार से भी चर्चा हुई है।

Related Articles

Back to top button