छत्तीसगढ़: हादसे के बाद ऑल्टो गाड़ी में लगी आग, 5 लोग जले जिंदा
नई दिल्ली/राजनांदगांव. छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) से आ रही खबर के अनुसार यहाँ राजनांदगांव-खैरागढ़ रोड (Rajnandgaon Khairagarh Road) पर बीते गुरुवार रात सिंगारपुर गांव के पास कार में आग लगने से पांच लोग जिंदा जल गए हैं। वहीं मिली जानकारी के अनुसार, पुलिया में टकराकर पलटने से ऑल्टो गाड़ी में रात 12-1 बजे के बीच अचानक भयंकर आग लग गई।
इसमें खैरागढ़ के गोलबाजार निवासी कोचर परिवार के लोग बालोद से शादी में शामिल होकर लौट रहे थे। वहीं मृतकों में पति पत्नी और तीन 20-25 साल की बेटियां भी शामिल हैं।
वहीं एक जश्मदीद के अनुसार, प्राथमिक रूप से ऐसा प्रतीत होता है कि पुलिया में टकराकर पलटने से ऑल्टो गाड़ी में रात 12-1 बजे के बीच अचानक आग लग गई। इस भयंकर घटना में खैरागढ़ के गोलबाजार निवासी कोचर परिवार के लोग बालोद से एक शादी अटेंड के बाद लौट रहे थे। वहीं मृतकों में पति पत्नी और तीन 20-25 वर्षीय बेटियां थी। थाना ठेलकाडीह व एसडीओपी खैरागढ़ भी रात में घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे थे। फिलहाल पुलिस और फॉरेंसिक टीम घटना की जांच में लगी है।