दस्तक टाइम्स/एजेंसी
नई दिल्ली: कांगेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने दिल्ली एंड डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (डीडीसीए) में वित्तीय अनियमितताओं से जुड़े विवाद में वित्त मंत्री अरुण जेटली के आरोप का जवाब देते हुए आज सवाल किया कि क्या हर बात के लिए कांग्रेस अध्यक्ष ही दोषी हैं। गांधी ने जेटली के आरोप के संबंध में पत्रकारों के सवाल के जवाब में कहा ‘क्या हर चीज के लिए सोनिया गांधी दोषी है।’ जेटली ने एक अंग्रेजी दैनिक को दिए साक्षात्कार में कहा है कि इस मामले में कुछ भी नहीं है और यह खत्म हो चुका है लेकिन अब इसे राजनीतिक मुद्दा बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा ‘ एक संसद सदस्य ने कांग्रेस सरकार को पत्र लिखा था और फिर उनकी मुलाकात कांग्रेस अध्यक्ष से हुई थी। इस मुलाकात में तय हुआ था कि वह अरुण जेटली को आरोप लगाकर घेरेंगे। उसके बाद यह मामला गंभीर अपराध अन्वेषक कार्यालय (एसएफआईओ)को सौंपा गया। वर्ष 2013 में एसएफआईओ ने एक रिपोर्ट दी जिसमें कहा गया कि कंपनी में कुछ प्रक्रियागत अनियमितताएं और कोई भ्रष्टाचार का मामला नहीं है। ’