लगातार दूसरी बार फ्रांस के राष्ट्रपति चुने गए एमैनुएल मैक्रों, दुनियाभर से मिल रही शुभकामनाएं
दूसरी बार फ्रांस के राष्ट्रपति चुने गए एमैनुएल मैक्रों, दुनियाभर से मिल रही शुभकामनाएं
नई दिल्ली: फ्रांस में राष्ट्रपति पद के चुनाव में मौजूदा राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों ने कट्टर दक्षिणपंथी नेता मरीन ली पेन को हरा दिया है. फ्रांस के स्थानीय मीडिया के अनुसार राष्ट्रपति चुनाव में 58.2 प्रतिशत वोट के साथ एमैनुएल मैक्रों ने दूसरा कार्यकाल जीता है. बताया जा रहा है कि कट्टर दक्षिणपंथी नेता मरीन ली पेन ने 41.8 प्रतिशत वोट हासिल किए हैं.
फिलहाल फ्रांसीसी राष्ट्रपति चुनाव जीतने के बाद दुनिया भर से बधाई संदेश और शुभकामनाएं राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों को मिल रही है. ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने ट्वीट कर मैक्रों को अंग्रेजी और फ्रेंच में बधाई दी है. जॉनसन ने ट्वीट करते हुए लिखा ‘फ्रांस के राष्ट्रपति के रूप में आपके फिर से चुने जाने पर एमैनुएल मैक्रों को बधाई. फ्रांस हमारे सबसे करीबी और सबसे महत्वपूर्ण सहयोगियों में से एक है. मैं उन मुद्दों पर मिलकर काम करना जारी रखने के लिए तत्पर हूं जो हमारे दोनों देशों और दुनिया के लिए सबसे महत्वपूर्ण हैं.’
बता दें कि एमैनुएल मैक्रों का जन्म दिसंबर 1977 में अमीन्स में हुआ था. उन्होंने इकोले नेशनेल डी’एडमिनिस्ट्रेशन (ईएनए) में भाग लिया जहां उन्होंने 2004 में स्नातक की उपाधि मिली.उन्होंने बैंकिंग क्षेत्र में प्रवेश करने से पहले वित्त महानिरीक्षक के रूम में चार साल तक काम किया. इसके अलावा उन्होंने अगस्त 2014 से अगस्त 2016 तक अर्थव्यवस्था, उद्योग और डिजिटल मामलों के मंत्री के रूप में कार्य किया. फिलहाल राष्ट्रपति पद के चुनाव में जीत के बाद एमैनुएल मैक्रों पिछले 20 साल में लगातार दूसरा कार्यकाल हासिल करने वाले पहले फ्रांसीसी राष्ट्रपति बन गए हैं.