राज्यराष्ट्रीय

झारखंड में अभूतपूर्व बिजली कटौती राज्य सरकार की विफलता : दीपक प्रकाश

रांची : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने झारखंड में अभूतपूर्व बिजली कटौती के लिए राज्य सरकार पर कड़ा हमला बोला है।

प्रकाश ने आज यहां कहा कि झारखंड में अभूतपूर्व बिजली कटौती के लिए राज्य की ठेका पट्टा कंपनी वाली यह निकम्मी सरकार जिम्मेवार है। राज्य के सुदूरवर्ती इलाके को छोडि़ए, राजधानी रांची में त्राहिमाम मचा है। इसी व्यवस्था में भाजपा की सरकार बिजली आपूर्ति दुरुस्त रखती है परंतु वर्तमान सरकार बनते ही बिजली की स्थिति किसी से छुपी नहीं है। स्पष्ट है कि कहीं कोई समस्या नहीं है।

समस्या केवल राज्य सरकार के प्रबंधन में है। झारखंड सरकार उपभोक्ताओं को पर्याप्त बिजली नहीं दे पा रही है तो यह उसकी विफलता है। अपनी विफलता को केंद्र पर मढऩा राज्य सरकार की पुरानी आदत रही है। राज्य सरकार पर ‘नाच ना जाने, आंगन टेढ़ा’ वाली कहावत पूरी तरह फिट बैठती है।

प्रकाश ने कहा कि पिछले दिनों राज्य के दौरे पर आए आदरणीय केंद्रीय ऊर्जा राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने साफ कहा कि देश में पर्याप्त मात्रा में बिजली है। बिजली चाहिए तो समय पर पैसे का भुगतान तो करना होगा। केंद्रीय ऊर्जा राज्यमंत्री ने यह भी कहा कि केंद्र सरकार किसी भी राज्य के साथ भेदभाव नहीं कर रही है।

Related Articles

Back to top button