अन्तर्राष्ट्रीय
अब तेल चीन से आयात करेगा नेपाल!
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2015/12/98046-kamal-thapa-700.jpg)
काठमांडो : नेपाल के उप प्रधानमंत्री कमल थापा इस सप्ताह चीन की आधिकारिक यात्रा पर जायेंगे। इस दौरान वह तेल के आयात पर चर्चा करेंगे क्योंकि पिछले 4 माह से मधेसी प्रदर्शनकारियों ने भारत-नेपाल सीमा के निकट व्यवसाय केंद्रों पर नाकेबंदी की हुई है।