जम्मू कश्मीर : पुलवामा में सुरक्षाबल ने किया 2 आतंकियों को ढ़ेर, खुनी एनकाउंटर में 1 जवान घायल
नई दिल्ली. जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) से आ रही बड़ी खबर के अनुसार यहाँ के पुलवामा (Pulwama) में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच एनकाउंटर (Encounter) शुरू हो गई है। वहीं सुरक्षा बलों ने दो आतंकी को भी मार गिराया है। खबरों के अनुसार इनमें से एक जैश-ए-मोहम्मद का आतंकी भी शामिल है। इस बाबत IGP कश्मीर विजय कुमार ने बताया कि, मित्रिगम इलाके में 2-3 आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली थी। इस पर सुरक्षाबलों ने पुलिस के साथ मिलकर ऑपरेशन शुरू किया था। इस एनकाउंटर में एक जवान भी घायल हुआ है।
कश्मीर के IGP विजय कुमार ने बताया कि ये दोनों, आतंकवादी संगठन अल बद्र से जुड़े थे। कुमार ने ट्वीट किया, “दोनों आतंकवादियों की पहचान स्थानीय आतंकवादी एजाज हाफिज और शाहिद अयूब के तौर पर की गयी है। ये अल बद्र से जुड़े थे और उनके पास से दो रायफल बरामद हुई हैं। ये मार्च-अप्रैल 2022 में पुलवामा में अन्य राज्यों के कामगारों पर हुए कई हमलों में शामिल थे।”
वहीं IGP कश्मीर विजय कुमार के मुताबिक, एनकाउंटर वाले इलाके में कुछ नागरिक भी फंसे हुए थे, उन्हें सुरक्षित बाहर निकालने के लिए कुछ देर के लिए ऑपरेशन को रोका गया था। हालांकि, जब दोबारा ऑपरेशन शुरू हुआ तो एक आतंकी मारा गया। फिलहाल अभी भी एनकाउंटर जारी है।