आरा (एजेंसी)। गैस एजेंसी के संचालक से रिश्वत और रंगदारी मांगने के आरोप में विकास कुमार नामक मजिस्ट्रेट पर एफआईआर दर्ज की गई है। इसकी पुष्टि भोजपुर के एसपी ने की है। एसपी सत्यवीर सिंह ने बताया कि धनवंती इंटरप्राइजेज के संचालक ने मजिस्ट्रेट के द्वारा रिश्वत और रंगदारी मांगने की शिकायत जिला पदाधिकारी से की थी। डीएम को संचालक ने शपथ पत्र दे कर शिकायत करायी थी। पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने अनशनकारियों से की मुलाकातआरा। देर शाम पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी जिला परिषद के प्रांगण में आमरण अनशन पर बैठे जिला परिषद के सदस्य एवं पंचायत प्रतिनिधियों से मुलाकात की और इनके मामले को विधान परिषद में उठाने का आश्वासन दिया। कहा कि जिला प्रशासन को जब इस आमरण अनशन की बात पता है तो यहां के प्रशासन को इनसे मुलाकात करनी चाहिए थी। मोदी ने हरसंभव उनका साथ देने का वायदा किया और पटना के लिए रवाना हो गये। मौके पर जिलाध्यक्ष सुरेश सिंह, हरेन्द्र पांडेय, सुशील मिश्रा मौजूद थे।