एसएमएस में मनाया गया बौद्धिक सम्पदा दिवस
लखनऊ : विश्व बौद्धिक सम्पदा (इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी) दिवस के आगमन के पूर्व स्कूल ओफ मैंनेजमेंट साइंसेज, लखनऊ द्वारा भारत सरकार, पेटेन्ट कार्यालय, कल्कत्ता के तत्वावधन में 23 अप्रैल को आई.पी.आर. के विषय पर एक आनलाइन कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें लगभग 70 से अधिक अध्यापकों ने भाग लिया। 26 अप्रैल 2022 को विश्व बौद्धिक सम्पदा दिवस के अवसर पर प्रोफ. भरत राज सिंह, महानिदेशक (तकनीकी), जो विश्व विख्यात वैज्ञानिक है ने कॉलेज के अध्यापको व छात्र/छात्राओं को पेटेंट के विषय में जानकारी दी कि कैसे वह अपने आइडिया को क्रियाशील इसे प्रोटेक्ट कर सकते है।
कॉलेज के छात्रों ने लगभग 5 और प्रोजेक्ट तैयार कर रखे हैं जिसे पेटेंट के पंजीकरणके लिए अग्रिम कार्यवाही कर रहे हैं। डॉ.सिंह की जीरो पोल्लुशन मोटरसाइकिल इंजन जो हवा के दबाव के सिद्धांत पर चलती है, का नाम “एयर-ओ-बाइक” दिया गया है। इसका पेटेंट 08-अक्टूबर 2010 को भारत सरकार के पेटेंट कार्यालय में पंजीकृत किया गया था और 31 जुलाई 2020 को पेटेंट संख्या: 342731 जारी कर दिया गया, इसको बाजार में उतारने हेतु बड़ी कंपनियों से सम्पर्क किया जा चुका है।