वाराणसी

राज पॉलिटेक्निक के 43 छात्रों का दो बड़ी कंपनियों में कैंपस चयन

लखनऊ : हाल ही में हुए प्रयागराज और राज पॉलिटेक्निक वाराणसी में कैंपस ड्राइव में मोबिया टेक्नोलॉजी और रिंग प्लस एक्वा कंपनी ने राज पॉलिटेक्निक के 43 छात्रों का चयन किया। राज कॉलेज, सिसवा बाबतपुर के डाॅ राहुल सिंह, साक्षी त्रिपाठी, सरिता पांडे और वैशाली सिंह ने सूरत की एक बड़ी कंपनी मोबिआ टेक्नोलॉजी के साथ मिलकर प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया, जिसमें सभी 14 प्रतिभागियों का चयन हुआ। वहीं प्रयागराज में शंभुनाथ इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में राज पॉलीटेक्निक के अभिषेक निगम, विनय राज त्रिपाठी और पूरन कुमार मिश्रा के सहयोग से आयोजित हुई कैंकेंपस ड्राइव से राज पॉलिटेक्निक के 29 छात्रों का चयन रेमंड ग्रुप की एक कंपनी रिंग प्लस एक्वा ने किया। इस बड़ी सफलता के लिए राज पॉलीटेक्निक के चेयरमैन राजदेव सिंह और सभी सदस्यों ने सभी छात्रों को शुभकामनाएं दी। चयनित छात्रों को सूरत की कंपनी आवास की व्यवस्था भी देगी। छात्रों की नियुक्ति की तिथि 1 मई बताई गई है।

Related Articles

Back to top button