शिवराज सिंह ने एमपी बोर्ड रिजल्ट से पहले छात्रों को दिया ये संदेश
MP Board Result 2022 : आज एमपी बोर्ड रिजल्ट जारी होने वाला है। एमपी बोर्ड रिजल्ट की घोषणा से पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने ट्वीट कर विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दीं हैं। उन्होंने कहा, ‘मेरे प्यारे बच्चों आज एमपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा का परिणाम आने वाला है। आपकी अपेक्षा के अनुरूप परीक्षा परिणाम आये, परिश्रम सार्थक हो, मेरी शुभकामनाएं और आशीर्वाद आपके साथ हैं।’
मध्य प्रदेश बोर्ड 10 वीं का रिजल्ट 2022
मध्य प्रदेश बोर्ड 12वीं का रिजल्ट 2022
परीक्षार्थी mpresults.nic.in , mpbse.nic.in , mpbse.mponline.gov.in के अलावा livehindustan.com पर भी अपना परिणाम चेक कर सकेंगे। इस वर्ष करीब 18 लाख विद्यार्थियों ने 10वीं 12वीं की परीक्षा दी थी। एमपी बोर्ड ने 10वीं की परीक्षा 17 फरवरी से 12 मार्च और 12वीं की परीक्षा 18 फरवरी से 10 मार्च के बीच आयोजित की थी। एमपी बोर्ड 10वीं 12वीं रिजल्ट के साथ-साथ हायर सेकंडरी (व्यावसायिक), शारीरिक शिक्षा प्रशिक्षण पत्रोपाधि मुख्य परीक्षा 2022 और विद्यालय पूर्व शिक्षा में डिप्लोमा (डीपीएसई) के नतीजे भी घोषित किए जाएंगे।
एमपी बोर्ड के परिणाम घोषित होने से पहले एमपीबीएसई और मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग ने छात्रों की मदद के लिए एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। छात्र टोल फ्री नंबर 18002330175 पर कॉल कर रिजल्ट से जुड़ी और अपनी तनाव संबंधी समस्याएं सुलझा सकते हैं। यह सुविधा सुबह आठ बजे से रात आठ बजे तक उपलब्ध है।