अन्तर्राष्ट्रीय

लंदन में थियेटर की छत गिर जाने से 76 लोग घायल

ghaलंदन (एजेंसी) । लंदन के मध्य में स्थित 112 साल पुराने थियेटर की छत गिर जाने से कम से कम 76 लोग घायल हो गए। घायलों में कई बच्चे भी हैं। शहर के लोकप्रिय वेस्ट एंड थियेटर इलाके में स्थित अपोलो थियेटर में कल शाम के शो के दौरान भारी भीड़ थी जहां द क्यूरियस इंसिडेंट ऑफ दी डॉग इन दी नाइट टाइम का मंचन हो रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि उसी समय उन्होंने कुछ चरमराने की आवाज सुनी। इस बीच  छत का एक हिस्सा तेज आवाज के साथ गिरा और कई लोग उससे घायल हो गए। कुछ के सिर में चोटें आईं। चिकित्साकर्मियों ने शुरू में बताया था कि 88 लोग घायल हुए हैं। बाद में उन्होंने इस संख्या को 76 बताया। उनमें से सात को गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है। उनके अलावा 51 और लोग हैं जिन्हें हल्की चोटें आई हैं। वे चल फिर रहे हैं। उन्हें अस्पताल ले जाया गया है। एंबुलेंस और एयर एंबुलेंस के चालक दल के करीब 25 सदस्यों ने राहत एवं बचाव अभियान में हिस्सा लिया। दमकल विभाग ने बताया कि चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं लेकिन किसी की जान को कोई खतरा नहीं है और खोजबीन अभियान पूरा होने के बाद थियेटर को सील कर दिया गया है ।

Related Articles

Back to top button