उत्तराखंड

चार धाम यात्रा के लिए यात्रियों की संख्या निर्धारित,तीन मई से शुरू हो रही है यात्रा

उत्तराखंड : चार धाम यात्रा की शुरुआत तीन मई से हो रही है. उसकी तैयारियों को लेकर स्थानिय प्रशासन के अलावा राज्य सरकार भी पूरे जोर शोर से लगी हुई है. इस दौरान अब उत्तराखंड में चार धाम यात्रा के लिए यात्रियों की संख्या निर्धारित कर दी गई है. ये यात्रा की व्यवस्था पहले 45 दिन के लिए बनाई गई है.

चार धाम यात्रा के दौरान यात्रियों की संख्या मंदिर समिति द्वारा निर्धारित कर दी गई है. मंदिर समिति द्वारा निर्धारित की गई यात्रियों की संख्या यात्रा के पहले 45 दिनों के लिए है. बद्रीनाथ धाम के दर्शन के लिए हर दिन 15000 यात्री दर्शन करेंगे. वहीं केदारनाथ के दर्शन के लिए हर दिन 12 हजार यात्री दर्शन करेंगे. इसके अलावा गंगोत्री में 7000 यात्री 1 दिन में कर दर्शन करेंगे. जबकि एक दिन में यमुनोत्री में चार हजार श्रद्धालु ही दर्शन कर सकेंगे. शासन की ओर से इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है.

पूरी खबर देखने के लिए वीडियो पर क्लिक करें।

Related Articles

Back to top button